जिला पंचायत में ई.वी.एम. एवं वीवीपीएटी प्रशिक्षण सम्पन्न
जिला पंचायत में ई.वी.एम. एवं वीवीपीएटी प्रशिक्षण सम्पन्न
Post By : Dastak Admin on 28-Aug-2018 20:58:50

नीमच | मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी मास्टर्स ट्रेनर्स, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारियों, जिला अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपीएटी के उपयोग की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बी.एच.ई.एल. के इन्जिनियर श्री अरूण कुमार ने उपस्थित अधिकारियों के ई.वी.एम.एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन कर, बताया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसे बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। यह भी बताया कि बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। उन्होने अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया।