नेताओं ने समिति से कहा- कोटे में किसी को निपटाया नहीं जाए
नेताओं ने समिति से कहा- कोटे में किसी को निपटाया नहीं जाए
Post By : Dastak Admin on 11-Sep-2018 15:03:35

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में बनी समन्वय समिति के सामने सोमवार को पेश हुए नेताओं में से कुछ ने कहा कि भोपाल में चलने वाले कोटे में किसी को निपटाया नहीं जाए। समिति ने अधिकांश नेताओं से यह सुझाव मांगा कि विधानसभा चुनाव में कैसे मिलकर लड़ा जाए, जिससे ज्यादा प्रत्याशियों की जीत हो सके।
समन्वय समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी व रामेश्वर नीखरा, पूर्व महापौर विभा पटेल व सुनील सूद ने शाम चार बजे भोपाल के नेताओं से मुलाकात का सिलसिला शुरू किया। पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर से चर्चा की शुरुआत हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भी समिति से रात को मुलाकात की। 60 से ज्यादा नेताओं की मुलाकात निर्धारित थी, जिनमें से विधायक आरिफ अकील ने रविवार रात को ही सिंह से बात कर ली थी। उधर, समिति की बैठक सोमवार देर रात तक चलती रही।
दावेदारों से पूछे जीत के आधार
सूत्रों के मुताबिक समन्वय समिति ने दावेदारों से उनकी जीत के आधार पूछे। भोपाल मध्य, नरेला, हुजूर जैसी सीटों के दावेदारों से समिति ने यह सवाल किए थे। गुटों में बंटी कांग्रेस को लेकर समिति ने कुछ नेताओं से यह सवाल भी किया कि क्या किया जाए कि सभी लोग साथ मिलकर चुनाव लड़ें या लड़वाएं। इसके जवाब में लोगों ने कहा कि बड़े नेता अपना अहम छोड़कर साथ में उतर जाएं। जिसे टिकट मिले उसके लिए काम करें।
दिग्विजय अब कैलास मानसरोवर यात्रा करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नर्मदा परिक्रमा करने के बाद अब कैलास मानसरोवर यात्रा करने का विचार किया है। सिंह ने सोमवार को ट्वीट में यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि वे अगले साल यह यात्रा करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा कर लौटे हैं। वहीं, दिग्विजय सिंह ने सितंबर 2017 से अप्रैल 2018 तक नर्मदा परिक्रमा की थी।