ओपन फिटनेस सेन्टर का शुभारम्भ
ओपन फिटनेस सेन्टर का शुभारम्भ
Post By : Dastak Admin on 06-Sep-2018 20:57:20

झाबुआ | संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. द्वारा झाबुआ जिले को ओपन फिटनेस सेन्टर हेतु लैग प्रेस, आर्म एन्ड शॉल्डर व्हील, डबल क्रास वाकर, इलीप्टीकल एक्साईजर, सीट अप स्टेशन, एक्साईजिंग बार, चिन अप बार, आर्म, रोविंग मशीन, नी एचआईपी राईस, ट्वीस्टर मशीन प्रदान किये गये हैं। ओपन फिटनेस सेन्टर का शुभारम्भ आज विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल के मुख्यआतिथ्य में हुआ।
विधायक शांतिलाल बिलवाल ने ओपन फिटनेस सेन्टर के शुभारंभ कार्यक्रम मे कहा कि यह फिटनेस सेन्टर जिले के खिलाडियों के लिये शासन की अच्छी सौगात हैं। खिलाडी नियमित अभ्यास कर फिट रहें।