मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना में रामदास प्रजापति का 118075 रुपये का बिजली बिल हुआ माफ (चर्चा संबल का)
मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना में रामदास प्रजापति का 118075 रुपये का बिजली बिल हुआ माफ (चर्चा संबल का)
Post By : Dastak Admin on 28-Aug-2018 16:15:56

भिण्ड | र्ड क्रमांक 4 जिला भिण्ड निवासी रामदास प्रजापति की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। उसका मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना अंतर्गत 1,18,075 रुपये का बिजली बिल माफ हुआ है। रामदास प्रजापति एक सामान्य व्यक्ति है, जिनका गुजारा बड़ी मुश्किल से होता है। उसके लिए 1,18,075 रुपये का जितना भारी बिजली बिल भरना असंभव था। वह अत्यधिक चिंतित रहता था कि वह यह बिल कैसे भरेगा।
यदि बिल नही भरा, तो बिजली कनेक्शन कट जाएगा और हो सकता है कि कोई कार्यवाही भी हो जाए। तभी उसे मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना के बारे मैं पता चला की इस योजना के तहत बिजली बिल माफ किए जा रहे। उसने बिना देर किए इस योजना में अपना पंजीयन कराया और उसे इस भारी भरकम बिल से निजात मिली। उसका बिल माफ हो चुका है ओर उससे बिल माफी प्रमाण पत्र भी प्राप्त चुका है। उसका बिल अब प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भरेंगे। रामदास प्रजापति ने मुख्यमंत्री का इस योजना के लिए दिल से आभार प्रकट कर उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।