किशोरी बालिका योजना एक दिवसीय उन्मुखीकरण
किशोरी बालिका योजना एक दिवसीय उन्मुखीकरण
Post By : Dastak Admin on 18-Aug-2018 14:31:19

हरदा | कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की उपस्थिती में कलेक्टर सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किशोरी बालिका योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महिला बाल विकास विभाग की समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक व ईसीसीई समन्वयक उपस्थित थे। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में यूनिसेफ से श्री मनोज चैहान उपस्थित रहे, जिन्होंने सबला योजना व किशोरी बालिका योजना के ऊपर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.एस. मीना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित कुमार डेहरिया व सहायक संचालक डॉ. राहुल दुबे भी कार्यशाला में उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा सभी पर्यवेक्षकों को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होने पर जोर दिया गया। उन्होंने सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि आप ये न सोचे कि आप केवल सोशल वर्कर है, सोशल वर्कर एवं हेल्थ में अच्छी तालमेल होना चाहिए, दोनों मिलकर कार्य करें। किशोरी बालिका योजना एक अच्छी योजना है, इसे गंभीरता से ले।