नोडल अधिकारी अपने कर्तव्यों का समय सीमा में निर्वहन करें - कलेक्टर
नोडल अधिकारी अपने कर्तव्यों का समय सीमा में निर्वहन करें - कलेक्टर
Post By : Dastak Admin on 22-Aug-2018 18:01:35

विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक
हरदा | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकार श्री एस विश्वनाथन ने कहा है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। इसलिए अपने कर्तव्यों का समय सीमा में निर्वहन समय सीमा में किया जावे। समय पर कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव के अंतर्गत नोडल अधिकारियों की सौंपी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने यह बात कही।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने विधानसभा निर्वाचन 2018 में विभिन्न कार्यो के सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौंपे है। उन्होने अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले को एमसीसी इम्प्लीमेन्टींग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री कोचले भारत निर्वाचन आयोग के आचार संहिता संबंधी निर्देशों का जिले के सभी कार्यालय/जन प्रतिनिधि/राजनैतिक दलों/मीडिया द्वारा पालन कराया जाना, आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में आने वाली रिपोर्ट एकत्रित कर तैयार कर आयोग को प्रेषित करना, एमसीसी के पालन हेतु दल का गठन करने संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत हरदा श्री एच.एस. मीना को स्वीप हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, श्री मीना जिले की स्वीप योजना तैयार करना एवं उसका क्रियान्वयन, मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत ईव्हीएम व्हीव्हीपीएट का प्रचार-प्रसार कराया जाना, नवाचार के तहत मतदाता जागरूकता की कार्यवाही तथा ईपी रेशो एवं जेण्डर रेशो बढाये जाने हेतु प्रयास करने संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील को लॉ एण्ड ऑर्डर हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्रीमती कुरील राज्य नोडल अधिकारी के पास कानून व्यवस्था संबंधी रिपोर्ट का प्रेषण, जिला पुलिसबल के रूकने, ट्रांसपोर्ट, मोबाइल आदि की व्यवस्था, समस्त पुलिस बल/अधिकारियों को प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं जिले में क्रिटिकल, बल्नरेबल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन की कार्यवाही संबंधीत दायित्वों का निर्वहन करेंगे। प्रभारी कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री विजयसिंह ठाकुर को इवीएम मेनेजमेन्ट के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है श्री ठाकुर विधानसभा निर्वाचन हेतु ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएट की आवश्यकता का आंकलन, निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु ईव्हीएम पृथक-पृथक करना। आयोग से प्राप्त ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएट के सुरक्षित संधारण, आयोग के निर्देश अनुसार ईव्हीएम की प्रथम लेवल चेकिंग, सेकण्ड लेवल चेकिंग, रेण्डमाईजेशन आदि की कार्यवाही का सम्पादन करेंगे। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल को मेनपावर मेनेजमेन्ट एवं आईडी कार्ड तैयार करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्रीमती गोयल चुनाव प्रक्रिया में मानव संसाधन की आवश्यकता का आंकलन उनकी उपलब्धता, डाटाबेस तैयार करना, निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यो हेतु आदेश जारी करवाना। मतदान दलों के आदेश जारी करवाना, निर्वाचन कार्य में लगे विभिन्न कर्मचारियों के प्रशिक्षण की कार्यवाही एवं मतदान दलों के रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी।
प्राचार्य, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज श्री विजय तिवारी को प्रशिक्षण प्रबंधन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री तिवारी निर्वाचन कार्य में लगे समस्त दलों, कर्मचारियों आदि के प्रशिक्षण का कलेण्डर तैयार करना। राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर तैयार करना एवं विधानसभा स्तर एवं जिला स्तर पर निर्वाचन हेतु गठित सभी टीमों के अधिकारी/कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित करवाने संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री राकेश अहाके को यातायात प्रबंधन हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री अहाके जिले में निर्वाचन हेतु वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आंकलन करना। सुगम साफ्टवेयर के माध्यम से सभी वाहनों एवं उनके वाहन मालिकों, ड्रायवर इत्यादि का डाटाबेस तैयार करना। मतदान दलों के आवागमन एवं अन्य निर्वाचन कार्य हेतु वाहनों का अधिग्रहण करना तथा वाहनों का किराया पत्रक तैयार करना एवं उन्हें भुगतान सुनिश्चित करने संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिला पेंशन अधिकारी श्री रमेश चंदेवाल को एक्सपेन्डीचर मॉनीटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री चंदेवाल निर्वाचन के अन्तर्गत आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही व्यय लेखा अनुवीक्षण का कार्य हेतु व्यय निगरानी दलों का गठन करना। जिसके अन्तर्गत एक्सपेंडिचर मानिटरिंग सेल, एकाउन्टिग टीम, विडियो निगरानी दल, विडियो अवलोकन टीम, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण और कॉलसेंटर की स्थापना करना आदि शामिल है तथा व्यय प्रेक्षक की सहायता हेतु विधानसभावार व्यय लेखा प्रेक्षक भी नियुक्ति संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिला आबकारी अधिकारी श्री किशन सिंह मुजाल्दा को प्रेक्षकों हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
श्री मुजाल्दा निर्वाचन हेतु आयोग द्वारा विधानसभावार नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक आदि के आने पर उनके ठहरने, खाने-पीने आदि की व्यवस्था, प्रेक्षक हेतु स्टाफ की व्यवस्था, आफिस हेतु सामग्री(कम्प्युटर,फैक्स, इंटरनेट कनेक्टिविटि आदि) उपलब्ध कराना। आयोग द्वारा प्रेक्षक को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराना। जिला स्तरीय अधिकारियों एवं प्रेक्षक के मध्य जानकारी का आदान-प्रदान एवं प्रेक्षक द्वारा आयोजित बैठकों का आयोजन एवं उनका कार्यवाही विवरण तैयार करने संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिला कोषालय अधिकारी को बेलेट पेपर/डमी बेलेट हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जो कि नाम निर्देशन पत्र वापसी उपरांत शेष रहे प्रत्याशियों की सूची प्ररूप-7क में रिटर्निंग आफिसर से प्राप्त कर शासकीय मुद्रणालय भोपाल में मतपत्र मुद्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करना। निविदत्त मतपत्रों का आंकलन एवं उनका मुद्रण। मतपत्रों के सुरक्षित संधारण की कार्यवाही। ईव्हीएम के द्वितीय लेवल चेकिंग बेलेट पेपर इशु करना। एवं समस्त बैलेट पेपर का लेखा संधारण आदि। संबंधित कार्यो का संपादन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर हरदा श्री विष्णुप्रसाद यादव को जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना एवं डीटरमीनेशन ऑफ सेक्टर एंड जोनल का कार्य सौंपा है। श्री यादव जिले में संपूर्ण निर्वाचन हेतु कार्ययोजना तैयार करना एवं समय समय पर उसे अद्यतन किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करना। एवं डिस्ट्रीक मैनेजमेंट प्लान तैयार कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित करने संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसके साथ श्री यादव को हेल्पलाईन एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का नोडल नियुक्त किया है जिसके तहत श्री यादव आदर्श आचार संहिता एवं अन्य समस्त प्रकार की शिकायतों को त्वरित रूप से रिटर्निंग आफिसर से जांच कराया जाना, जांच उपरांत शिकायत का प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय के माध्यम से आयोग को प्रेषित करना।
इस हेतु आयोग द्वारा दिये गये साफ्टवेयर का उपयोग का प्रतिदिन की शिकायत को अपलोड करना एवं ऑनलाईन निराकरण सुनिश्चित कराने संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग श्री के.एन. प्रजापति एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश मिश्रा को सामग्री वितरण एवं सामग्री जमा करने, मतगणना एवं अन्य निर्वाचन कार्यो हेतु पांडाल, स्टेज, माईक एवं टेन्ट की व्यवस्था हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचन के दौरान विभिन्न कार्य के दौरान टेंट, स्टेज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना। इस हेतु सामग्री का आंकलन एवं उनके कार्यादेश जारी करना, प्रदायकर्ता द्वारा लगायी गई सामग्री का रिकार्ड संधारण एवं उनका प्रमाणीकरण का कार्य सम्पादित करेंगे। उपमहाप्रबंधक श्री वतन खाड़े, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड को सामग्री वितरण एवं सामग्री जमा करने, मतगणना एवं अन्य निर्वाचन कार्यो हेतु विद्युत व्यवस्था करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचन के दौरान विभिन्न कार्य के दौरान लाईट, माइक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना, इस हेतु सामग्री का आंकलन एवं उनके कार्यादेश जारी करना, प्रदायकर्ता द्वारा लगायी गई सामग्री का रिकार्ड संधारण एवं उनका प्रमाणीकरण। तथा ऐसे मतदान केन्द्र भवन जिन पर विद्युत व्यवस्था स्थानीय निकायो अथवा विभाग के माध्यम से की जाना है उसकी कार्यवाही सुनिश्चित करने संबंधित कार्यवाही करेंगे। सहायक आयुक्त श्री छबीकांत बाघमारे को निर्वाचन नामावली की मार्कड कॉपी तैयार करने, इटीपीबीएस, पीबी और इडीसी हेतु नोडल नियुक्त किया है। श्री बाघमारे मतदान हेतु मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार कराना। सेवा वोटर्स का इटीपीबीएस के माध्यम से डाकमतपत्र जारी करवाना, मतदान दल में नियुक्त कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी करना एवं उसका रिकार्ड संधारण संबंधित कार्यवाही का सम्पादन करेंगे। मण्डी सचिव, कृषि उपज मण्डी हरदा श्री आर.एस. बघेल मटेरियल प्रबंधन हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री बघेल निर्वाचन हेतु आवश्यक फार्मस्, लिफाफे, स्टेशनरी आदि का आंकलन, शासकीय मुद्रणालय से सामग्री प्राप्त करना, शासकीय लेखन सामग्री भण्डार से सामग्री प्राप्त न होने पर एनओसी प्राप्त कर स्थानीय स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित करना। मतदान दलों के किट तैयार कराना। एवं सामग्री की स्टॉक पंजी का संधारण आदि का निर्वहन करेंगे। जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री विट्टल माहेश्वरी को मिडिया एवं एमसीएमसी का जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
श्री माहेश्वरी एमसीएमसी टीम के अन्तर्गत विडियो व्यूइंट टीम को जिले में आ रहे समस्त प्रकार के समाचार पत्र उपलब्ध कराना । प्रति 15 दिवस में एमसीएमसी टीम की बैठकों का आयोजन करना। पेड न्यूज से संबंधित शिकायतों की जांच एवं प्रतिवेदन आयोग को प्रेषित करने संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। डीईओ एनआईसी श्री राकेश पटेल को इवीएम, वीवीपेट तथा मतदान दलों के कम्प्यूटराईजेशन, रेन्डमाइजेशन हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री पटेल ईव्हीएम ट्रेकिंग साफ्टवेयर के माध्यम से रिटर्निंग आफिसर लेवल एवं डीईओ लेवल पर ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन एवं मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही सम्पादित करेंगे। जिला ई गवर्नेंस मेनेजर श्री अभिषेक बड़जात्या को एसएमएस मॉनीटरिंग एवं कम्युनिकेशन प्लान तथा विडियोग्राफी एवं वेबकास्टींग हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री बड़जात्या जिले में समस्त प्रकार के कम्नुकेशन हेतु विस्तृत बूथ लेवल स्तर का कम्युनिकेशन प्लान तैयार करना तथा मतदान दिवस के दिन प्रति घंटे की रिपोर्ट कलेक्ट करते हुए समयसीमा में आयोग को प्रेषित करने संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ओ.पी. पाण्डे को वेलफेयर हेतु जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री पाण्डे जिले में वेलफेयर के अंतर्गत समस्त प्रकार की सुविधाएं मतदान दलों को उपलब्ध कराना जैसे चिकित्सा सुविधा, खान-पान की सुविधा हेतु स्टॉल, मतदान दलों के ठहरने आदि की व्यवसथा, मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी के दौरान सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित कार्यवाही का सम्पादन करेंगे।