कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान 2 दिवस में करायें
कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान 2 दिवस में करायें
Post By : Dastak Admin on 12-Aug-2018 17:37:40

कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़ | कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल ने निर्देशित किया है कि शेष कर्मचारियों के सातवें वेतनमान की प्रथम किश्त एवं 2 प्रतिशत एरियर का भुगतान शीघ्र करायें। उन्होंने कहा कि समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया कि म.प्र. शासन वित्त विभाग द्वारा कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की एरियर की प्रथम किश्त माह मई 2018 में दी जानी थी, परंतु उसके पूर्व आईएफएमएस आईएस सर्वर में भौतिक रूप से आहरित देयकों के वाउचर फीड किये जाने हैं। साथ ही कर्मचारियों के 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते के अंतर की राशि का भुगतान किया जाना है। उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त दोनों कार्य दो दिवस में पूर्ण कर उन्हें सूचित करें।
श्री अग्रवाल ने निर्देशित किया है कि इन कार्यों के संपादन में यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो समस्त आहरण/संवितरण अधिकारी, जिला कोषालय के माध्यम से उक्त समस्याओं का निराकरण करा कर देयक शीघ्र प्रस्तुत करें।