सिंहस्थ का हिसाब-किताब आज, बैठक में जानकारी देंगे अधिकारी
Post By : Dastak Admin on 20-Jun-2016 10:18:45

उज्जैन। सिंहस्थ में किए गए कार्यों का आखिरी हिसाब-किताब आज हो जाएगा। विभागों को जितना पैसा आवंटित किया है, उसका वे हिसाब देंगे। यदि दिए गए पैसे ज्यादा खर्च हुआ है तो उसकी मंजूरी ली जाएगी और यदि पैसा बचा है तो वह सरकार को वापस लौटाया जाएगा। सिंहस्थ का फाइनल हिसाब तैयार करने के लिए यह कवायद की जा रही है। संभागायुक्त डॉ. रवींद्र पस्तोर की अध्यक्षता वाली संभागीय साधिकार समिति की बैठक दोपहर 2 बजे से कोठी रोड स्थित मेला कार्यालय पर होगी। राज्य सरकार ने सभी विभागों का फाइनल हिसाब तैयार कर ठेकेदारों के बकाया भुगतान करने और अन्य वित्तीय प्रक्रियाओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सिंहस्थ को लेकर बाद में कोई सवाल-जवाब न हो इसके लिए अंतिम हिसाब-किताब तैयार कर प्रस्तुत कर दिया जाएगा।